25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी लापरवाही : 12 लाख लोगों का डेटा कोविन पोर्टल में नहीं है अपलोड, अब सेकंड डोज में दिक्कत

- पहला डोज लगा सीजी टीका पोर्टल से, सेकंड के लिए कोविन पोर्टल ही विकल्प- एक मई से 20 जून तक सीजी टीका पोर्टल से लगे थे टीके,21 जून से केंद्रीय पोर्टल में हो रहा पंजीयन से टीकाकरण

2 min read
Google source verification
cowin.jpg

'पत्रिका' इंवेस्टीगेशन-

रायपुर . राज्य सरकार के सीजी टीका पोर्टल के जरिए पहला डोज लगवाने वाले 11.71 लाख लोगों का डेटा केंद्र सरकार के कोविन पोर्टल में अब तक अपलोड नहीं हुआ है। राज्य सरकार 9 अगस्त तक 1,29,42,348 डोज लगने का दावा कर रही है मगर कोविन पोर्टल में 1,17,70,834 की ही एंट्री है। यह अंतर अपनी जगह तो है ही, मगर इसकी वजह से ही 11.71 लाख लोगों में से हजारों-लाखों लोगों को सेकंड डोज लगवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेकंड डोज की तारीख निकल चुकी है, लोग भटक रहे हैं। 'पत्रिका' को लोगों ने बताया कि जब ये सेकंड डोज लगवाने जा रहे हैं तो पहले डोज का डेटा कम्प्यूटर पर डिस्प्ले न होने की वजह से फस्र्ट डोज का ही सर्टिफिकेट जनरेट हो रहा है। इस पूरे मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग की तो बड़ी लापरवाही है ही, लोगों ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। अगर,फस्र्ट डोज लगने के तुरंत बाद सर्टिफिकेट जनरेट कर लेते तो दिक्कत नहीं आती। या फिर हर जानकारी सही-सही दर्ज होती तो भी दिक्कत नहीं होती। समस्या का समाधान कब तक होगा, विभागीय अधिकारियों ने इसे लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। अब सबकुछ केंद्र पर निर्भर है।

सेकंड डोज समय पर लगवाएं
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सेकंड डोज समय पर लगवा लें। भले ही फस्र्ट डोज का सर्टिफिकेट जनरेट हो। आने वाले समय पर डेटा अपलोड होने की स्थिति में दोबारा सर्टिफिकेट जनरेट किया जा सकेगा। सीजी टीका पोर्टल में जिन्होंने सही जानकारी दर्ज की है, भले ही उनके पास पहले डोज का सर्टिफिकेट नहीं है तो भी एंट्री करने पर सेकंड डोज का ऑप्शन दिख रहा है। फाइनल सर्टिफिकेट भी जारी हो रहा है।

किन-किन को आ रही दिक्कत और क्यों, लापरवाही भी-

1 - जिन्होंने सीजी टीका पोर्टल से पंजीयन करवाया, मगर सर्टिफिकेट नहीं लिया।
2 - जिन्होंने पहले डोज के पंजीयन के वक्त नाम की स्पेलिंग, मोबाइल नंबर लिखने में गलती की। या लिखने वाले गलत नंबर एंट्री कर दिए। आधार कार्ड का नंबर भी गलत लिखा।
3 - शुरुआत में ऑफलाइन पंजीयन हो रहा था। बाद में यही डेटा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन सीजी टीका पोर्टल में भरा गया। यहां गलती हुई।

सीजी टीका पोर्टल भी बंद
21 जून से कोविन पोर्टल में पंजीयन के बाद ही टीके लग रहे हैं। मगर, 1 मई से 20 जून तक जिन्हें सीजी टीका पोर्टल के जरिए टीके लगे, उन्हें पहले डोज का सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्य सरकार ने 30 जुलाई तक पोर्टल ओपन रखा था। जो अब बंद है। अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने 2 महीने में भी सर्टिफिकेट नहीं लिया, उनके लिए क्या कर सकते हैं?

1.25 लाख डोज मिले
राज्य को आवंटित टीके की दूसरी खेप मंगलवार को मिली। केंद्र सरकार ने 1 लाख कोविशील्ड और 25 हजार कोवैक्सीन भेजी हैं। वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है। सोमवार को 26 हजार डोज लगे, तो मंगलवार को आंकड़ा 40 हजार तक ही पहुंचा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केंद्र को कोविन पोर्टल में डेटा अपलोड के लिए भेज दिया गया है। मगर, कई प्रकार से गलत एंट्री होने की वजह से परेशानी आ रही है। अगर, गलत एंट्री हुई है तो समाधान मुश्किल है। फिर भी सभी स्तरों पर प्रयास जारी है।
- डॉ. वीआर भगत, राज्य टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग