
56000 की टिकट भी नहीं रोक पाया क्रिकेट प्रेमियों का जुनून
रायपुर। Cricket World Cup : क्रिकेट वर्ल्ड कप के अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच देखने रायपुर से करीब 160 लोगों ने उड़ान भरी। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वाया मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु होते हुए अहमदाबाद की टिकटें बुक हुई हैं। इसके चलते फ्लाइटें फुल चल रही है। क्रिकेट वर्ल्ड कप का जुनून देशभर के साथ ही प्रदेश में देखने को मिला है। अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट पिछले चार दिनों से फुल हैं। इसमें डायरेक्ट और कनेक्टिंग फ्लाइट शामिल हैं।
बता दें कि रायपुर से वाया मुंबई होते हुए अहमदाबाद का किराया 39780 से 56000 रुपए है। इसी तरह वाया दिल्ली 39900 से 55000 और वाया बेंगलूरु होते हुए अहमदाबाद का किराया 26000 से 40000 रुपए है। नागपुर के रास्ते दिल्ली जा रहे यात्री रायपुर से किराया बढ़ते ही यात्री नागपुर का रूख कर रहे हैं। बताया जाता है कि वहां से अहमदाबाद के लिए सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट की संख्या अधिक है।
Published on:
19 Nov 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
