
रायपुर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर उसे जलाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए पूरे देश मे प्रदर्शन हो रहे हैं।इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी 16 साल की लड़की के साथ लगभग ऐसी ही हैवानियत सामने अाई।जहां दो दरिंदों ने जंगल में लड़की के साथ गैंगरेप किया फिर....
यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के गौरेला थाना की है। एक गांव में रहने वाली 16 साल की लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है घटना रविवार दोपहर को हुई। पीड़िता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
गौरेला थाना प्रभारी अमित पाटले के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16साल की लड़की रविवार को मवेशी चराने गांव के समीप जंगल में गई थी दोपहर करीब 2:00 बजे युवती को जंगल में अकेली पाकर राम सिंह मरकाम पिता ललुआ सिंह मरकाम 28 वर्ष और मनोज वाकरे पिता गुलाब सिंह वाकरे उम्र 20 साल ने बारी बारी बलात्कार किया।
वारदात से किशोरी सदमे में आ गई और बेहोश हो गई दोपहर करीब 3:00 बजे पीड़िता घर नहीं पहुंची तो उसकी नानी उसे ढूंढती हुई जंगल में पहुंची। यहां किशोरी उसे बेहोश मिली वह पीड़िता को लेकर घर पहुंची। पीड़िता को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पीड़िता से जानकारी ली। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
02 Dec 2019 11:17 am
Published on:
02 Dec 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
