22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सो रही महिला मरीज के ब्लाउज से पर्स-मोबाइल चोरी करने वाला गार्ड गिरफ्तार, 26 हजार कैश बरामद

Crime News: नेहा श्याम नगर निंगियाडीह सरकड़ा बिलासपुर की रहने वाली है। वह अपनी मां के इलाज के लिए रायपुर आई है। उसने मां को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime news raipura

पुलिस ने आरोपी गार्ड को 26 हजार रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया ( Photo - Patrika )

Crime News: पुलिस ने राजधानी के बड़े आंबेडकर अस्पताल में चोरी करने वाले सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त नेहा सेन ने मौदहापारा थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नेहा श्याम नगर निंगियाडीह सरकड़ा बिलासपुर की रहने वाली है। वह अपनी मां के इलाज के लिए रायपुर आई है। उसने मां को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Crime News: 26 जून की घटना

वह 26 जून की रात आंबेडकर अस्पताल परिसर के कार्डियोलाजी आईसीयू रूम के बाहर बरामदे में पर्स एवं मोबाइल रखकर सोई थीं। रात करीब 11.30 बजे नेहा को महसूस हुआ कि कोई मोबाइल और पर्स निकाल रहा है। उसने देखा कि एक सिक्योरिटी गार्ड मोबाइल व पर्स लेकर भाग रहा है। उसने अपने पति और पिता को बताया तब तक आरोपी भाग गया।

यह भी पढ़ें: Criem News: महिला मरीज के ब्लाउज से पर्स, मोबाइल की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, देखें Video

आरोपी 6 हजार और 7 हजार रुपए के दो मोबाइल एवं पर्स में रखे 13 हजार रुपए लेकर भाग गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर मौदहापारा थाने की पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप सेन्द्रे (41) बताया तथा चोरी करना स्वीकारा। आरोपी प्रदीप आदिवासी हॉस्टल के पास पेंशन बाडा रायपुर का निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।