
मोतीबाग के पास संचालित अवैध चौपाटी को निगम ने हटाई
निगम की कार्रवाई मोतीबाग के पास अवैध चौपाटी ।
सिटी रिपोर्टर, रायपुर. मोतीबाग के पास संचालित अवैध चौपाटी को निगम अमले ने हटाने की कार्रवाई की। चौपाटी संचालित करने के लिए लगाए गए ठेले-गुमठियां और पंडाल को वहां से हटाकर जब्ती बनाई गई। निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग विवाद करने भी पहुंच गए थे। इसके बावजूद निगम ने कार्रवाई कर अवैध चौपाटी की दुकानों को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त किया गया। नगर निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी आभाष मिश्रा ने बताया कि मोतीबाग के पास निगम की जमीन पर पिछले पांच माह से अवैध रूप से चौपाटी कुछ लोगों द्वारा संचालित की जा रही थी। निगम आयुक्त सौरभ कुमार और अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य के आदेश पर चौपाटी को हटाया गया। प्रभारी अधिकारी आभाष मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी सार्वजनिक जगहों पर संचालित होने वाले अवैध बजारों की पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि मोतीबाग के पास निगम की जमीन पर स्मार्ट सिटी द्वारा चौपाटी बनाई जाएगी।
Published on:
14 Mar 2020 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
