
नशे में ऐसी नौटंकी कि आधी रात कार रोककर बीच सड़क पर बैठ गए जेल प्रहरी, फिर साथी के साथ गुटखा खाकर चलते बने
रायपुर. कुछ लोगों को शराब पीने के बाद ऐसी मस्ती चढ़ती है कि उन्हें कुछ होश नहीं रहता। चाहे इससे कोई गंभीर दुर्घटना हो जाए, उन्हें कोई परवाह नहीं रहती। कुछ इसी तरह की नौटंकी राजनांदगांव के जेल प्रहरी उदय शुक्ला और उसके दोस्त अरुण सोनी ने की। दोनों ने एक जगह जमकर शराब पी। इसके बाद कार सीजी 04 एनएम 7261 से कीमा चाप खाने के लिए निकले। कार अरुण चला रहा था। लौटते समय जयस्तंभ चौक पर अचानक कार रोक दिया। उस समय रात के करीब 12 बजे थे।
चौराहे के बीच कार रोकने के बाद दोनों आराम से बाहर निकले और वहीं खड़े होकर बातचीत करने लगे। दोनों मस्ती के मूड में थे। और हंसी मजाक कर रहे थे। चौराहें से गुजरने वालों को इससे असुविधा होने लगी। अचानक उनसे टकराने का भी खतरा था, लोग उनसे बच-बचकर निकल रहे थे। कुछ देर बाद बातचीत करते हुए उदय सड़क पर बैठ गया और अरुण से गुटखा मांगने लगा। अरुण ने उसे गुटखा दिया। गुटखा खाने के बाद अरुण को लगा कि बीच चौराहे पर कार खड़ी करने से उन पर कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद दोनों कार में बैठे और फरार हो गए।
ढाई मिनट तक चली नौटंकी
पुलिस के मुताबिक दोनों करीब ढाई मिनट तक बीच सड़क पर नौटंकी करते रहे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों के उनसे टकराने का खतरा बना रहा। दोनों के इस हरकत की शिकायत लोगों ने पुलिस से की। इसके बाद गोलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाला गया। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 283 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
18 Oct 2021 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
