20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Watch video : जन संपर्क के दौरान विधायक को निर्माण संबंधी सुझाव एवं शिकायते मिली

- जन संपर्क के दौरान विधायक को निर्माण संबंधी सुझाव एवं शिकायते मिली

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. जन संपर्क के दौरान विधायक को निर्माण संबंधी सुझाव एवं शिकायते मिली। शनिवार सुबह विधायक विकास उपाध्याय स्वामी आत्मानंद वार्ड अंतर्गत चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी के विभिन्न स्थानो में भम्रण कर स्थानीय जनता से मिले जहां पर नये निर्माण संबंधी सुझाव मिले एवं विभिन्न शिकायते भी मिली जैसे गलीयो में स्ट्रीट लाईटे बंद रहती है, नालियो की सफाई समय में नही होता एवं नालियो के कचरे को दो-तीन दिन तक उठाया नही जाता, सडको में गढ्ढे हो गये है, जिसको भरने के लिए किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा रहा है एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराया। विकास उपाध्याय ने समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधीत अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।