scriptनान घोटाले के 16 आरोपियों को ED का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब | ED issued notice to 16 accused of NAN scam in Raipur | Patrika News

नान घोटाले के 16 आरोपियों को ED का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

locationरायपुरPublished: Feb 15, 2019 09:36:23 am

Submitted by:

Deepak Sahu

नान घोटाले की जांच कर रही इडी ने 16 आरोपियों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

nan scam

नान घोटाले में फोन टेपिंग और दस्तावेजों से छेड़छाड़ के आरोप में DG मुकेश गुप्ता और SP रजनेश सिंह पर FIR

रायपुर. नान घोटाले की जांच कर रही इडी ने 16 आरोपियों को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।माना जा रहा है कि इडी के जांच में धनशोधन संबंधी साक्ष्य सामने आने की संभावना है। इससे पहले भी मामला उजागर होने के दौरान करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए थे।इसी बीच राज्य सरकार भी मामले की एसआइटी से जांच करा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच साल बाद इडी की जांच शुरू होने पर भी सवाल खड़े किए हैं।सीएम ने इडी की जांच को किसी को बचाने की साजिश करार दिया था।अब तक नान घोटाले के 16 में से 12 आरोपियोंं की जमानत हो चुकी हैं।एक आरोपी जेल में और एक की मृत्यु हो चुकी है।इसके अलावा दो आइएएस अफसरों के खिलाफ इओडब्ल्यू पहले ही चालान पेश कर चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो