
Eklavya School Recruitment 2022: रायपुर. एकलव्य शाला भर्ती 2022 कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कोंडागांव, बीजापुर, महासमुंद के प्राचार्यों द्वारा तत्कालिक रूप से शिक्षक व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा स्नातकोत्तर एवं स्नातक शिक्षक हेतु वॉक इन इन्टरव्यू आयोजित किया गया है।
बता दें, शिक्षण सत्र 2022-23 शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर अस्थायी रूप से विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थीयों का वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) के माध्यम से चयन किया जाना है।
रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
जरी अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के अनुसार पीजीटी (PGT) पद के लिए स्नातकोत्तर और टीजीटी (TGT) पद के लिए स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।
इन शिक्षकों हेतु प्रति समय सीमा टी.जी.टी स्नातक शिक्षक हेतु रुपये 300, पी.जी.टी स्नातकोत्तर शिक्षक हेतु रुपये 350, संगीत शिक्षक हेतु 250 एवं खेलकूद प्रशिक्षक (व्यायाम शिक्षक) हेतु 250 मानदेय तय किया गया है।
संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय गोलावण्ड हेतु (पी.जी.टी) स्नातकोत्तर शिक्षक हेतु (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान 06 पद), (टी.जी.टी) स्नातक शिक्षक हेतु (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सा0विज्ञान, संगीत, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर अनुदेश, स्टॉफ नर्स, प्रयोग शाला परिचारक, विद्युत सहायक, माली के 12 पद। इसी प्रकार आवासीय विद्यालय बेड़मा में 16 पद, चिचाड़ी में 16 पद, शामपुर में 16 पद तथा आदर्श विद्यालय कोरगांव में 16 पद जारी किये गये है।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) के माध्यम से किया जायेगा। निर्धारित तिथि में उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के प्रारूप एवं अर्हता संबंधी जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
31 May 2022 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
