
जमीन विवाद के चलते की थी बड़े भाई की हत्या, दो गिरफ्तार
देवभोग. देवभोग पुलिस ने महीने भर के अंदर अंधे कत्ल की गुथी सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं धारा 302 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। डीएसपी आशीष कुंजाम ने बताया कि महीने भर पहले ठिरलीगुड़ा गांव में एक अज्ञात शव मिला था।
वहीं मृतक के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था। मामले में उस दौरान पुलिस ने अपराध पंजीबन्ध करते मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं बयान के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक का छोटा भाई बलदेव सुनानी और उसका बेटा भगत सुनानी का बयान अलग अलग आ रहा था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।
जमीन संबंधी विवाद में उतारा मौत के घाट
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक के साथ आरोपियों का जमीन विवाद चल रहा था। वहीं पांच महीने से चल रहे विवाद ने 10 जनवरी को बड़ा रूप ले लिया। घटना के दिन पहले लच्छीपुर गांव के करीब एक किलोमीटर दूर आरोपियों ने मृतक के साथ विवाद किया। इस दौरान आरोपियों ने उसका गला दबाकर अधमरा कर दिया। मामले में डीएसपी की माने तो अधमरा करने के बाद आरोपियों ने बाइक में बिठाकर मृतक को अधमरा स्थिति में ठिरलीगुड़ा लेकर पहुंचे, जहां गांव के बाहर में मृतक के सर पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार करते हुए पहचान छुपाने उसका चेहरे बुरी तरह बिगाड़ दिया था।
Published on:
16 Feb 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
