13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोरमदेव शक्कर कारखाना में इथेनाल प्लांट शीघ्र

पीपीपी मॉडल से होगा संचालन किसानों और बेरोजगारों को होगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
भोरमदेव शक्कर कारखाना में इथेनाल प्लांट शीघ्र

भोरमदेव शक्कर कारखाना में इथेनाल प्लांट शीघ्र

रायपुर. भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में पीपीपी मॉडल से इथेनाल प्लांट शीघ्र स्थापित किया जाएगा। सहकारी क्षेत्र में स्थित शक्कर कारखाना में पीपीपी मॉडल से ईथेनाल प्लांट की स्थापना का यह पहला उदाहरण होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होगे और आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा। इथेनाल प्लांट स्थापना से गन्ना किसानों व शक्कर कारखानों को वित्तीय लाभ होगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल की अध्यक्षता में इथेनॉल प्लांट की स्थापना के अंतिम अनुमोदन के लिए पीपीपीएसी समिति की बैठक मंत्रालय में हुई। इसमें सचिव सहकारिता तथा पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा इथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध मेंं समिति के समक्ष अपनी बात रखी।
पीपीपीएसी समिति ने की अनुशंसा
बैठक में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए वित्तीय निविदा आमंत्रित करने तथा निवेशक के साथ अनुबंध करने के प्रारूप का अनुमोदन करते हुए पीपीपीएसी समिति द्वारा इथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए अनुशंसा की गई। अनुशंसा के उपरांत भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में इथेनॉल प्लांट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। तकनीकी निविदा में सफल निविदाकारों से ई-प्राक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से वित्तीय निविदा आमंत्रित की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग