
,
छत्तीसगढ़ में ठगी का मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक रेकी डॉक्टर ने अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर ओडिशा के मेडिकल (होमियापैथी) स्टूडेंट से 9 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठग ने छात्रा को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और पैसे लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार ओडिशा के मयूरगंज निवासी पल्लवी पांडा पिता हेमंत कुमार (28) बिलासपुर के निजी कॉलेज में BHMS (होम्योपैथी) की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने यहां 2016 में एडमिशन लिया था. उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए बताया कि, वह साल 2016 में एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पिता को भी दिया अफसर बनाने का झांसा
इस बीच पढ़ाई पूरी होने पर पल्लवी अपने घर ओडिशा चली गई. इसके बाद जब भी कॉल करती, थानेश्वर जल्द ही नियुक्ति की बात कहता. इस दौरान उसके पिता को भी चीफ मेडिकल ऑफिसर बनाने की बात कही और बोले कि दोनों की एक साथ नियुक्ति करा देंगे. इसके बाद पिता-पुत्री ने ब्याज और उधारी पर रकम लेकर अलग-अलग बार में थानेश्वर के खाते में करीब नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जल्द नौकरी की बात कहता रहा और फिर कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया.
Published on:
20 Oct 2022 04:54 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
