29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल अनुसुईया उइके को दी गई भाव-भीनी विदाई, CM बघेल समेत कई मंत्री हुए समारोह में शामिल

Governor Anusuiya Uikey: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपाल अनुसुइया उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्यपाल अनुसुईया उइके को दी गई भाव-भीनी विदाई

राज्यपाल अनुसुईया उइके को दी गई भाव-भीनी विदाई

Governor Anusuiya Uikey: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपाल अनुसुइया उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी।

इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी राज्यपाल अनुसुइया उइके को विदाई दी।

यह भी पढ़ें: घर की बाड़ी के सोख्ता गड्ढे में मिली महिला की लाश, गले में लिपटा मिला गमछा, जांच में जुटी पुलिस

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल सवेरे 9:45 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।