
File Photo
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड़ स्थित बॉबी बोरवेल पंप की दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई, जिससे दुकान के पीछे गोदाम में रखा लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा पंप का सारा सामान सहित गोदाम जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दुकान में आग लगने की सूचना दुकानदार चिंटू छाबड़ा को दी। लेकिन रात व दुकान बंद रहने और और गोदाम में प्लास्टिक का पाइप का सामान होने के कारण देखते देखते आग बेकाबू हो गई।
आसपास के लोगों ने पूरी कोशिश कर आग पर काबू पाने के लिए जहां तहां से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत खरोरा में दमकल की व्यवस्था नहीं है। अडानी ग्रुप रायखेड़ा से अग्निश्मन का वाहन पहुंचते तक आग बेकाबू हो चुकी थी और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
दुकानदार चिंटू छाबड़ा ने बताया कि पंप सामग्री का दुकान है। रोज की तरह दुकान बंद घर चला गया था। दुकान के पीछे पुराने मकान पर गोदाम व उसके पीछे मकान है। रात आने-जाने वाले गोदाम में आग लगने की जानकारी दी। गोदाम में रखें पंप, पाइप, जरूरी दस्तावेज, सहित घर का सामान जल गए हैं। अभी कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन करेंगे। तेजी से विकसित होते नगर में लगातार नए मकान, दुकान और सरकारी भवन बन रहे हैं। इनसे नगर का डेवलपमेंट तो दिख रहा है, लेकिन खतरा भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल, दुकानों और रिहायशी इलाकों में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। सिर्फ पानी टेकंर के भरोसे नगरवासियों को छोड़ दिया गया हैं।
आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा दुकानों में होता है। दरअसल रात के समय दुकानें बंद रहती हैं। कई बार दुकानदार दीपक, अगरबत्ती या ऐसी कोई चीज जलती छोड़ जाते हैं, जिससे आग लग जाती है। आगजनी की घटना में शार्ट सर्किट सबसे बड़ा कारण है।
Published on:
15 Apr 2023 04:46 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
