New Year 2023: जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। नए वर्ष पर बधाई संदेश देने का सिलसिला भी जमकर चला। लोगों ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जमकर बधाई संदेश भेजे। होटल-रेस्टोरेंट में भी लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे।
New Year 2023: जांजगीर-चांपा. नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में मत्था टेककर की। सूरज की पहली किरण के साथ मंदिरों में दर्शन-पूजा करने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक अनवरत चलता। प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पूरे दिन भीड़ लगी रही। शहर के प्रमुख आस्था के केंद्र नहरिया बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब नजर आया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। परिवार के साथ लोगों ने नए साल की शुरुआत मंदिर में मत्था टेककर की। नए साल को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा भी पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और गुब्बारों से सजावट की गई थी।
भक्तों ने भगवान के द्वार पर मत्था टेककर अपने और परिवार के मंगल कामना की प्रार्थना की। भीड़ के चलते नहर पार में गाडिय़ों की लाइन लगी रही। इसी तरह नए साल में जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। नए वर्ष पर बधाई संदेश देने का सिलसिला भी जमकर चला। लोगों ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जमकर बधाई संदेश भेजे। होटल-रेस्टोरेंट में भी लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे।
पिकनीक स्पॉटों व दर्शनीय स्थलों में पहुंच लोग
इधर नए साल में लोगों ने घूमने-फिरने का भी खूब लुत्फ उठाया। जिले के प्रमुख पिकनीक स्पॉट लोगों से गुलजार रहे। अधिकांश परिवार के साथ नए साल की खुशियां मनाते नजर आए। युवाओं ने भी जमकर पिकनीक का मजा लिया। इसी तरह दर्शनीय स्थलों में भी जमकर भीड़ उमड़ी। क्रोकोडॉयल पॉर्क कोटमीसोनार, विष्णु मंदिर जांजगीर समेत विभिन्न दर्शनीय स्थल लोगों से गुलजार रहे।