
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के परिणाम के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है।

भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सेजबहार स्थित शासकीय प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में मतों की गणना की जा रही है।

यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद EVM के मतों की गणना हो रही है।

19 राउंड में यहां वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है।

मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और प्रत्येक वोट पर ध्यान रखने की भी बात कही गई।