scriptजिनके हाथों में थी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने लूट ली आबरू, दिव्यांग केंद्र में पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा | five divyang Minor girls in raped in government centre in jashpur | Patrika News
रायपुर

जिनके हाथों में थी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने लूट ली आबरू, दिव्यांग केंद्र में पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा

हॉस्टल अधीक्षक की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए केयर टेकर और चौकीदार ने इस घिनौने करतूत को अंजाम दिया, दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुरSep 25, 2021 / 03:56 pm

CG Desk

जिनके हाथों में थी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने लूट ली आबरू, दिव्यांग केंद्र में पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा

जिनके हाथों में थी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने लूट ली आबरू, दिव्यांग केंद्र में पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से संचालित समर्थ दिव्यांग केन्द्र में बुधवार – गुरुवार की दरम्यानी रात एक 17 साल की विकलांग बच्ची के साथ दुष्कर्म और पांच बच्चों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला (Rape And Molestation Case) दर्ज कर लिया है। बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी में ड्यूटी कर रहे केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेन्द्र भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

15 साल की बच्ची से केंद्र में दुष्कर्म
हॉस्टल अधीक्षक की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए केयर टेकर और चौकीदार ने इस घिनौने करतूत को अंजाम दिया। नशे की हालत में आरोपियों ने दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत की। आरोपियों ने बच्चों के कपड़े फाड़ दिये एवं चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जबकि 5 बच्चियों से छेड़छाड़ भी की। बच्चियों से जब उनके परिजन मिलने पहुंचे तो तब जाकर इसका पता चला।

5 Minor raped in jashpur

जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना 22 सितंबर को ‘दिव्यांगों’ (विकलांग लोगों) के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में हुई और गुरुवार रात इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को महिला कर्मियों की एक टीम के साथ जांच के लिए केंद्र भेजा गया था, जिसके दौरान यह पता चला कि एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था और 14 से 16 साल की उम्र की पांच अन्य लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर केंद्र के आरोपित कार्यवाहक और उसके चौकीदार की उम्र 33 वर्ष है और इस सिलसिले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 354 (छेड़छाड़) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। दूसरी प्राथमिकी में, दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का स्त्री की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) और पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया था, जिसकी आगे की जांच चल रही थी।

कांकेर जिले है ऐसी घटना
जशपुर में हुए घटना, 2013 में कांकेर जिले के झलियामारी गांव में आदिवासी लड़कियों के लिए एक आवासीय स्कूल की 15 नाबालिग छात्राओं पर यौन हमले की गंभीर याद दिलाती है। इस घटना से आक्रोश फैल गया था, जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार को राज्य के सभी आवासीय स्कूलों और छात्रावासों के निरीक्षण का आदेश देना पड़ा था। झालियामारी मामले में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Home / Raipur / जिनके हाथों में थी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने लूट ली आबरू, दिव्यांग केंद्र में पांच बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो