रायपुर

RJ नरेंद्र की ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से खास बातचीत, तड़का शो समस्या का हुआ निदान

द इवनिंग शो में आरजे नरेन्द्र ने रायपुरा ओवर ब्रिज के नीचे आएदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से एसपी ठाकुर को अवगत कराया। बीच रोड में खुले एक कट को बन्द करवाने का आग्रह किया ताकि आम जन लोगों को मुसीबत का सामना न करना पड़े और दुर्घटना भी न हो।

2 min read
Aug 19, 2022
RJ नरेंद्र की ट्रैफिक एसपी सतीश ठाकुर से खास बातचीत, तड़का शो समस्या का हुआ निदान

रायपुर। एफएम तड़का हमेशा आप से कहता है बदलाव का नया मंत्र है "अपनी सुनो"। पत्रिका समूह का रेडियो चैनल एफएम तड़का समय- समय पर आम जन जीवन में हो रहे समस्याओं को उनके जिम्मेदारों तक पहुंचाता है ताकि पब्लिक की समस्या जल्द से जल्द दूर हो। इसी कड़ी में एफएम तड़का सामाजिक सरोकार से जुड़े एक मुद्दे पर राजधानी ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से बात चीत की। द इवनिंग शो में आरजे नरेन्द्र ने रायपुरा ओवर ब्रिज के नीचे आएदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से डीएसपी ठाकुर को अवगत कराया। बीच रोड में खुले एक कट को बन्द करवाने का आग्रह किया ताकि आम जन लोगों को मुसीबत का सामना न करना पड़े और दुर्घटना भी न हो। आरजे नरेन्द्र से मिली जानकारी के बाद डीएसपी ठाकुर ने तत्परता से NH की कट को बंद करवाया। और यह भी आश्वासन दिया की शहर के जितने भी ऐसे कट है जहां एक्सीडेंट की सम्भावना है उन्हें बंद कराया जाएगा।

जब पत्रिका टीम ने लोगों से बात की तब लोगों ने भी बताया - रायपुर रोड पर जाम की सूचना के बाद जब मैं रायपुरा अंडरब्रिज के पास पहुंचा तो वहां स्थिति काफी विकराल थी। मैंने एक कोने में अपनी गाड़ी खड़ी की और फोटो खींचने के लिए मुफिद स्थान ढूंढने लगा। लोगों को जिस तरफ जगह मिल रही थी लोग उसी हो भागे जा रहे थे। रायपुरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान थे लेकिन इतनी भारी भीड़ के सामने वे भी असहज नजर आ रहे थे।

पुलिस लोगों को माइक पर एनाउंस कर सलाह दे रही थी कि टाटीबंध चौक न जाएं। लेकिन लोगों का पुलिस की इस सलाह पर कोई असर नहीं हो रहा था। वे बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हुए चल रहे थे। रायपुरा अंडरब्रिज के नीचे चारों ओर जाम लगा हुआ था। डीडीनगर मोड की स्थिति और खराब थी।

यहां पर पाइप लाइन का गड्ढा ट्रैफिक में बाधा बन रहा था। मैं किसी तरह रायपुरा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां से वाहनों का काफिला देखकर अंदाजा हो गया था कि यह जाम जल्दी हटने वाला नहीं है। फोटो खींचने के बाद मैं सुंदरनगर, डंगनिया होते हुए वापस अपने कार्यालय तक पहुंच पाया।

Published on:
19 Aug 2022 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर