24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 59 हजार से अधिक किसान बेचेंगे धान

जिले के 1 लाख 59 हजार 855 पंजीकृत किसान 1 नवंबर से अपना धान बेचेंगे। इस वर्ष पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली व 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 7 लाख 47 हजार 892 मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित की गई है। इसके लिए लगभग 37 हजार 394 बारदानें की व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 प्रतिशत नए व50 प्रतिशत पुराने बारदाना शामिल है।

2 min read
Google source verification
बलौदाबाजार जिले के 1 लाख 59 हजार से अधिक किसान बेचेंगे धान

क्लेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली।

शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 1 नवंबर से जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। कलेक्टर चंदन कुमार ने धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमांत, छोटे किसानों के धान खरीदी को प्राथमिकता दें। धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि जिले के 1 लाख 59 हजार 855 पंजीकृत किसान 1 नवंबर से अपना धान बेचेंगे। इस वर्ष पहली बार बायोमेट्रिक प्रणाली व 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 7 लाख 47 हजार 892 मीटरिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित की गई है। इसके लिए लगभग 37 हजार 394 बारदानें की व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 प्रतिशत नए व50 प्रतिशत पुराने बारदाना शामिल है।
इस खरीफ वर्ष जिले में चार नए उपार्जन केंद्र टिपावन, खैरी, खर्री व मडक़ड़ा बनाए गए हैं। उनमें समुचित व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस तरह जिले में उपार्जन केन्द्र की संख्या 162 से बढक़र 166 हो गई है। कलेक्टर कुमार ने नए-पुराने बारदाने की उपलब्धता, मिलर्स का पंजीकरण, गिरदावरी का सत्यापन, संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था सहित धान उर्पाजन केन्द्र में साफ.-सफाई, कांटा-बाट का सत्यापन, आद्र्रतामापी यंत्र, बेमौसम बारिश से बचाव के लिए कैपकवर और पानी के निकासी की व्यवस्था, मानव संसाधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने किसानों को धान विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में संबंधित नोडल अधिकारियों का नाम व नंबर, धान का क्रय दर और आवश्यक जानकारी संबंधी बैनर चस्पा कराने के निर्देश दिए। बैठक में समिति प्रबंधक, ऑपरेटर,नोडल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए धान समर्थन मूल्य धान ग्रेड ए पतला 2203 रुपए प्रति क्विंटल, धान कामन मोटा व धान सरना 2183 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का 2090 रुपए प्रति क्विंंटल निर्धारित की गई है।