
इस दुकान में मिले है सियार की खोपड़ी जैसे दुर्लभ वन्यजीव अंग, काले जादू और शक्तिवर्धक दवा में...
रायपुर. रायपुर के गोलबाजार स्थित रत्नेश गुप्ता, दुर्गाप्रसाद शिवकुमार गुप्ता की दुकानों में छापामारी के दौरान वन विभाग को कई दुर्लभ वन्यजीव अंग मिले हैं।उनका उपयोग शक्तिवर्धक दवा के अलावा जादू-टोना में इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है।
आस-पास के कारोबारियों के मुताबिक गुप्ता दुकान नाम से जड़ी-बूटी की यह पुरानी दुकानों में शुमार हैं। लेकिन इस तरह जानवरों के अंगों की तस्करी का मामले के खुलासे से वह भी हैरान है। दुकान में छापामारी की खबर मिलते ही शहर में दिनभर इसकी चर्चा रही। इसकी वजह है कि यह दुकान शहर की नामचीन दुकानों में से एक हैं।
यहां मिलने वाली जड़ी-बूटी को लोग विश्वास के साथ खरीदकर ले जाते थे और इस्तेमाल करते थे। पुरानी दुकान होने से कई ग्राहकों का इसमें गहरा जुड़ाव है। वे सालों से इस दुकान में खरीदारी कर रहे थे। छापामारी में वन्य जीव के अंग मिलने की जानकारी के बाद वे भी हैरान है। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जिस दुकान से वे बड़ी उम्मीद से सामान खरीदते थे, वहां करोड़ों की तस्करी का कारोबार होता था।
पीपुल्स फॉर एनीमल्स की टीम रायपुर में पूरी तैयारी के साथ आई थी। टीम के पास कई वीडियो रिकार्डिंग और टेप भी हैं। टीम ने यह योजना बनाई थी यदि छापेमारी के दौरान दुकान से कुछ बरामद ना हो तो वे सबूत के तौर पर अधिकारियों को वीडियो टेप दिखा सकते हैं।
जानवरों की इस तस्करी के मामले में विदेशों से भी लिंक जुड़े होने की जानकारी मिली है। दुकान से सामानों को जब्त कर लिया गया है, वहीं दुकानदार से पूछताछ जारी है कि उन्हें यह अंग कहां से मिलता था और कहां सप्लाई किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक गोल बाजर में खूंखार जानवरो के खाल व दांत भी गुप्त रूप से बेचा जाता है, जैसे शेर का खाल, नाखून, भालू के बाल और नाखून का ताबिज बनाकर बेचा जाता है। साथ ही हाथी दांतों की भी यहां गुप्त रूप से बिक्री होती है।
2. हत्ता जोड़ा
वन विभाग सूत्रों के मुताबिक बरामद अंगों की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अंगों को देश के बाहर अन्य देशों में सप्लाई किया जाता था, वहीं शहर और देश के कई बड़े नेता, अभिनेता, कारोबारी, बिल्डर और रसूखदारों के लिंक भी गुप्ता दुकान के संचालक से मिला है।
वन विभाग के डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि वन्यजीवों के अंगों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। संस्था से मिलकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। जानवरों के अंगों की तस्करी और खरीदी-बिक्री पर पूछताछ के बाद आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Aug 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
