26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान खरीदी में सरकार कर रही षड्यंत्र, किसान का बेटा होकर भी कर रहे हैं किसानो को परेशान- रमन सिंह

किसानो को इस कदर परेशान किया जा रहा है जैसे उन्होंने धान की नहीं अफीम की खेती कर ली हो। पिछले 15 सालों में पहली बार किसान इतना परेशान नजर आ रहा है। किसान का बेटा किसानों को परेशान कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
raman_singh.jpeg

रायपुर. भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कई तीखी टिप्पणियां की। उन्होंने धान खरीदी और कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में लगातार गैंगरेप, अपहरण और लूट जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

हर साल खरीदेंगे 2500 रुपये में धान, गौठान समिति को 10 हजार देंगे हर महीने- भूपेश बघेल

धान खरीदी में षड्यंत्र

धान खरीदी मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नियत साफ़ नहीं है। किसान का धान ना खरीदना पड़े इसके लिए उनकी सरकार और अधिकारी षड्यंत्र कर रहे हैं और किसानो के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।

टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता करने जा रहा था आत्महत्या, पुलिस न पहुंचती तो...

किसानो को इस कदर परेशान किया जा रहा है जैसे उन्होंने धान की नहीं अफीम की खेती कर ली हो। पिछले 15 सालों में पहली बार किसान इतना परेशान नजर आ रहा है। किसान का बेटा किसानों को परेशान कर रहा है। अगर सरकार ने अपने वादे के अनुसार किसान का एक-एक दाना नहीं खरीदा तो भाजपा एक-एक सोसाइटी में विरोध प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें: इस वजह से लड़कियों ने कहा थैंक यू डायल 112 पुलिस, मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर की सराहना

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग