
चार एक्सप्रेस ट्रेनों में होगी अतिरिक्त कोच की सुविधा
Additional coach facility in trains: लंबी दूरी की ट्रेनों जैसा ही राज्य के अंदर चलने वाली एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ लगातार बनी हुई है। यात्रियों का रिजर्वेशन टिकट अधिक से अधिक कंफर्म करने के लिए रेलवे प्रशासन(railway administration) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच (spare coach) की सुविधा एक महीने तक मुहैया कराने जा रहा है। मार्च में पड़ने वाली होली के लिए लोग अभी से रिजर्वेशन करा रहे हैं। कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है।
ट्रेनों की आवाजाही का शेड्यूल बिगड़ा
ट्रेनों (Trains)की लेटलतीफी से हर दिन यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि रेलवे का परिचालन समय बिगड़ा हुआ है। कोरबा से चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस(Shivnath Express) ही समय पर नहीं चल रही है। जबकि लंबी दूरी की दर्जनभर ट्रेनों 3 से 4 घंटा देरी से चल रही है। ऐसी ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों का समय बर्बाद होने के साथ ही रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस(Nautanwa Express) में दुर्ग से 01 फरवरी से 24 फरवरी तक तथा नौतनवा से 3 फरवरी से 26 फरवरी तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।
गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस(Betwa Express) में एक अतिरिक्त एसी3 कोच की सुविधा दुर्ग से 5 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा कानपुर से 6 फरवरी से 1 मार्च तक।
गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस(Shivnath Express) में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच कोरबा से 1 फरवरी से 28 फरवरी तक तथा इतवारी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस(Itwari Intercity Express) में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच इतवारी से 02 फरवरी से 01 मार्च तक तथा बिलासपुर से 02 फरवरी से 02 मार्च 2023 तक।
Published on:
31 Jan 2023 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
