29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान !सिम एक्टिवेट और पोर्ट कराने के नाम पर हो रही ठगी, रहें अलर्ट, डाटा हो सकता है चोरी

Fraud cases in Chattisgarh : टेंट लगाकर सिम बेचने वालों का रेकॉर्ड नगर निगम को रखना है। इस रेकॉर्ड की जांच निगम और पुलिस अधिकारियों को करनी है।

2 min read
Google source verification
सावधान !सिम एक्टिवेट और पोर्ट कराने के नाम पर हो रही  ठगी, रहें अलर्ट, डाटा हो सकता है चोरी

सावधान !सिम एक्टिवेट और पोर्ट कराने के नाम पर हो रही ठगी, रहें अलर्ट, डाटा हो सकता है चोरी

रायपुर. टेंट लगाकर सिम बेचने वालों का रेकॉर्ड नगर निगम को रखना है। इस रेकॉर्ड की जांच निगम और पुलिस अधिकारियों को करनी है। दो जगह मॉनीटरिंग का सिस्टम होने के बावजूद मनमाने तरीके से रायपुर में टेंट लगाकर चौक-चौराहों में सिम बेचने, उन्हें एक्टिवेट करके देने और खोए हुए सिम का नंबर दोबारा अलॉट करने का खेल चल रहा है।

यह भी पढें : President In Raipur : राष्ट्रपति मुर्मु ने प्रभु जगन्नाथ से मांगी छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि, इन कार्यक्रमों में हुए शामिल

डाटा चोरी का भी खतरा

इस खेल के चक्कर में आरोपी लोगों से उनके दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, फोटो) ले रहे हैं और उसका फिर गलत उपयोग कर रहे हैं। इस पैटर्न पर सब्जी विक्रेता के साथ अमानत में खयानत होने का मामला भी सामने आ चुका है।

यह भी पढें : DRSU की बैठक : सदस्यों ने रायपुर से अहमदाबाद दुरंतो ट्रेन चलाने की मांग की, कैट ने दिए कई सुझाव

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपियों की तर्ज पर जिले में दुकान खोलकर बैठे अन्य संदेहियों की जांच करना भी जरूरी नहीं समझी।

यह भी पढें : CGPSC Exam : चिकित्सक विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी बम्पर सैलरी, यहां देखें डिटेल्स...

अब लगता है कि दोबारा किसी के साथ ठगी होगी। उसके बाद निगम और पुलिस महकमे के अधिकारी कैंप लगाकर सिम बेचने वालों की जांच शुरू करेंगे।

हर चौक-चौराहे में सजी है दुकान


रायपुर के हर चौक-चौराहे में सिम बेचने की दुकान सजी है। ये आरोपी अपने साथ थंब स्कैनर, फोटो कॉपी साथ लेकर घूम रहे हैं। आरोपी पूछताछ करने वाले शख्स को 15 मिनट के अंदर सिम एक्टिवेट करने का झांसा देते हैं।

यह भी पढें : CGPSC Exam : चिकित्सक विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी बम्पर सैलरी, यहां देखें डिटेल्स...

संदेहियों के झांसे पर पूछताछ करने वाले शख्स अपने दस्तावेज दे देते हैं। दस्तावेज लेकर आरोपी चौक-चौराहे से कुछ दिन बाद चंपत हो जाते हैं और पीड़ित को उनके कारनामे की जानकारी तब होती है। जब दस्तावेजों के दुरुपयोग का मैसेज या कागज उनके पास पहुंच


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग