
सावधान !सिम एक्टिवेट और पोर्ट कराने के नाम पर हो रही ठगी, रहें अलर्ट, डाटा हो सकता है चोरी
रायपुर. टेंट लगाकर सिम बेचने वालों का रेकॉर्ड नगर निगम को रखना है। इस रेकॉर्ड की जांच निगम और पुलिस अधिकारियों को करनी है। दो जगह मॉनीटरिंग का सिस्टम होने के बावजूद मनमाने तरीके से रायपुर में टेंट लगाकर चौक-चौराहों में सिम बेचने, उन्हें एक्टिवेट करके देने और खोए हुए सिम का नंबर दोबारा अलॉट करने का खेल चल रहा है।
डाटा चोरी का भी खतरा
इस खेल के चक्कर में आरोपी लोगों से उनके दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, फोटो) ले रहे हैं और उसका फिर गलत उपयोग कर रहे हैं। इस पैटर्न पर सब्जी विक्रेता के साथ अमानत में खयानत होने का मामला भी सामने आ चुका है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपियों की तर्ज पर जिले में दुकान खोलकर बैठे अन्य संदेहियों की जांच करना भी जरूरी नहीं समझी।
अब लगता है कि दोबारा किसी के साथ ठगी होगी। उसके बाद निगम और पुलिस महकमे के अधिकारी कैंप लगाकर सिम बेचने वालों की जांच शुरू करेंगे।
हर चौक-चौराहे में सजी है दुकान
रायपुर के हर चौक-चौराहे में सिम बेचने की दुकान सजी है। ये आरोपी अपने साथ थंब स्कैनर, फोटो कॉपी साथ लेकर घूम रहे हैं। आरोपी पूछताछ करने वाले शख्स को 15 मिनट के अंदर सिम एक्टिवेट करने का झांसा देते हैं।
संदेहियों के झांसे पर पूछताछ करने वाले शख्स अपने दस्तावेज दे देते हैं। दस्तावेज लेकर आरोपी चौक-चौराहे से कुछ दिन बाद चंपत हो जाते हैं और पीड़ित को उनके कारनामे की जानकारी तब होती है। जब दस्तावेजों के दुरुपयोग का मैसेज या कागज उनके पास पहुंच
Published on:
01 Sept 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
