23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू-मलेरिया से बचाएगा गम्बूजिया मछली

- मच्छरों का लार्वा खाने में हैं महारथ

2 min read
Google source verification
Gambuzia fish will save from dengue-malaria

Gambuzia fish will save from dengue-malaria,Gambuzia fish will save from dengue-malaria,Gambuzia fish will save from dengue-malaria

रायपुर @ कहते हैं ना कि एक खराब मछली पूरे तालाब को गंदा कर सकती है, लेकिन हम इसके ठीक उलट एक ऐसी मछली की बात कर रहे हैं जो लोगों को डेंगू के डंक से बचा सकती है। इस मछली का नाम गम्बूजिया है और ये मछली सिर्फ डेंगू ही नहीं बल्कि आपको मलेरिया की चपेट में आने से भी बचा सकती है। मच्छरों का लार्वा खाने वाली 1500 मछलियों को मंगलवार को नगर निगम जोन 6 अंतर्गत 13 तालाबों में छोड़ी गई।

यह भी पढ़ें - दो सांडों की लड़ाई में तीन वाहन क्षतिग्रस्त, दहशत में रहे कॉलोनीवासी
यह भी पढ़ें - उधारी का पैसा चुकाने से बचने के लिए कर दी महिला आयोग में शिकायत

तालाबों में गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही पनपने वाले मच्छरों पर रोक लगाने के लिए गम्बूजिया मछली (gambusia fish) छोडी गई है। डेंगू और मलेरिया के लार्वा (Dengue and malaria larvae) मिलते ही ये मछलियां तेजी से उन्हें खाना शुरू कर देती हैं, क्योंकि जितने तेज गति से इन बीमारियों का लार्वा बढ़ता है, उतने ही तेजी से ये मछलियां भी।

यह भी पढ़ें - महंगी हो गई सब्जी-भाजी, सिर्फ 1500 रुपए में कैसे चलाएं परिवार
यह भी पढ़ें - उद्योगों का गंदा पानी खारुन से होकर पहुंच रहा बिरगांव के घरों तक
यह भी पढ़ें - निगम क्षेत्र में आने के बाद भी कचना के लोगों को सुविधा नहीं

ये तालाब शामिल : नगर निगम जोन 6 अध्यक्ष व् पार्षद निशा देवेन्द्र यादव (Municipal Corporation Zone 6 President and Councilor Nisha Devendra Yadav) बताया कि मच्छरों के रोकथाम के लिए अभी शुरुआत में नरैया, शीतला, डबरी, आछी, हल्का, खदान डबरी गोकुलनगर, बंधवा मठपुरैना, डबरी भाटागांव, सरजूबांधा, छुहिया, महाराजबंध, भैया तालाब एवं डवरी तालाब महामाया मंदिर में लार्वा भक्षी गम्बूजिया मछलियों को डाला गया है। मच्छरों से रोकथाम के साथ डेगू-मलेरिया से रोकथाम सहायता मिलेगा।