13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

भगवान इधर मत आओ वापस जाओ, और लौट गए गजराज…

- पुजारी व वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा

Google source verification

रायपुर@ पुजारी व वन विभाग के कर्मचारियों (priests and forest department employees) ने हाथी को जा भगवान (god to elephant) कहकर संबोधित किया। इससे हाथी मंदिर परिसर से बाहर निकलकर जाने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ये घटना गरियाबंद जिले के पांडुका, फिगेश्वर रेंज बाउंड्री के जमाही, फुलझर घटारानी मार्ग स्थित बूढ़ादेव मंदिर की है। मंगलवार रात करीब 11 बजे एमआई-1 गजराज ने मंदिर के प्रवेश द्वार को खोलकर प्रवेश किया। इस पर वन कर्मचारी की नजर पड़ी तो आनन-फानन में मंदिर के गर्भगृह में चले गए।
वहीं, वाहन में बैठे कर्मचारी को उतरने का मौका नहीं मिला, तो वे कर्मचारी वाहन के अंदर ही बैठे रहे। गर्भगृह के नजदीक जैसे ही गजराज पहुंचा। मंदिर के पुजारी व वन विभाग के कर्मचारी मंदिर के अंदर से भगवान इधर मत आओ वापस जाओ कहकर संबोधित करने लगे। यह सुनकर हाथी थोड़ी देर बाद वहां से वापस लौटने लगा। जब हाथी वापस जा रहा था, तब वन विभाग के दोनों वाहन को दो-दो बार हिलाने के साथ मंदिर के बाहर स्थापित नंदी की मूर्ति पर सूंड फेरा।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़