
Guru Purnima 2022 Wishes:रायपुर। आज गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का काफी खास महत्व है। हमारी संस्कृति में गुरु को गोविंद से भी बड़ा कहा गया है। हर वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा को मनाया जाता है। हमारे पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। गुरु पूर्णिमा के इस विशेष मौके पर आप सभी लोग इन संदेशों से अपने गुरुओं और प्रियजनों को शुभकामनाएं जरूर दें।
नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है
सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन
वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा 2022
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल
गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय
जब बंद हो जाए सब रास्ते, नया रास्ता दिखाते हैं गुरू,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू
वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है
माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार
वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा 2022
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है
माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर बड़ी विजय है प्यार
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में साद बनाए रखना अपना प्यार
गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल
गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर बड़ी विजय है प्यार
Published on:
13 Jul 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
