scriptHAIR CARE: इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम | HAIR CARE: Take care of hair like this, you will reduce the loss | Patrika News
रायपुर

HAIR CARE: इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम

इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम

रायपुरMay 27, 2020 / 07:29 pm

lalit sahu

HAIR CARE: इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम

HAIR CARE: इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम

गर्मियों में धूप और धूल—मिट्टी से बाल कमजारे हो जाते है। जिससे बेजान बाल झड़ने लगते हैं। गर्मियों में इसलिए बालों की केयर जरूरी हो जाती है। बालों को रूखेपन से बचाने के लिए कम से कम दो बार तेल लगाकर मालिश करना चाहिए। क्योंकि तेल बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें मजबूत करता हैं। जिससे आपकी बालों की प्राब्लमस कम होती है। बालों को मजबूत बनाने के लिए आप इन तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सतरेंगा-बुका बनेगा छत्तीसगढ़ का अग्रणी और सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल
जैतून का तेल
हफ्ते में एक बार जैतून तेल बालों में लगाने से बाल मजबूत होते है। इस तेल से मसाज करने पर बाल झड़ना कम हो जात है। यह बालों के लिए एक बेहतर कंडीशनर है।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण वनांचल की आदि परंपरा में शामिल है सोशल डिस्टेंसिंग, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है
तिल का तेल
इस तेल से मसाज करने और सुबह हेयर वॉश करने के कई फायदें है। क्योंकि इस तेल में कई सारे पोषक तत्व होते है। इसमें कैल्शि‍यम, मैग्नीशि‍यम, फॉस्फोरस, विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स होता है। जो बालों से जुएं खत्म करता हैं और उन्हें मजबूत बनाता है।

Home / Raipur / HAIR CARE: इस तरह करें बालों की केयर, झड़ना होगा कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो