
बिहान की महिलाओं ने तैयार किया हर्बल गुलाल, लगाई प्रदर्शनी
मैनपुर। बीते वर्ष के होली सीजन की तरह इस बार भी पालक, लालभाजी, हल्दी, जड़ी-बूटी और पलास के फूलों से बने हर्बल गुलाल अन्य बाजारी गुलाल को टक्कर दे रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की महिलाएं होली त्योहार के मद्देनजर जोर-शोर से हर्बल गुलाल बनाने तैयारी में जुुट गई है, जिसका मांग भी बाजार में अच्छा खासा देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि फूलों के रंगों और महक से बने हर्बल गुलाल को चेहरे, त्वचा आदि पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, यही वजह है कि पूरे प्रदेश और स्थानीय बाजारों में हर्बल गुलाल की मांग बढ़ती जा रही है। इससे बिहान की माहिलाओं को घर बैठे रोजगार मिल रही है और आमदनी भी हो रही है।
गरियाबंद जि़ले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अमलीपदर कलस्टर की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार कर बाजार में उतारा है। 5 मार्च को मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर कलस्टर में समूह के माध्यम से होली त्योहार में हर्बल गुलाल निर्माण का प्रदर्शनी दुकान का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के ब्लॉक प्रबंधक हेमंत कुमार तिर्की ने बताया कि पिछले वर्ष होली में 50 से 60 किलो हर्बल गुलाल समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया था जो केवल ट्रायल के रूप मे इस बार की होली में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर समूह की बहनों द्वारा हर्बल गुलाल के पैकेट तैयार किए गए हैं, जिसमें 10 रुपए, 20 और 50 रुपए के हर्बल गुलाल शामिल है। यह हर्बल गुलाल पालकभाजी, लालभाजी, हल्दी, जड़ी, बूटी व पलास फूलों की पत्तियों को सूखाकर प्रोसेसिंग यूनिट में पीसकर तैयार किया जाता है। गुलाब, गेंदे, स्याही फूल के साथ चुकंदर, हल्दी, आम और अमरूद की हरी पत्तियां को भी प्रोसेस किया जाता है। हर्बल गुलाल बनाने से महिलाओं को अतिरिक्त रोजगार मिलने के साथ-साथ उन्हें आमदनी भी हो रही है। ग्राम अमलीपदर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना की स्व सहायता समूहों द्वारा हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाया गया, जिसमें कलस्टर के पदाधिकारी, ग्राम संगठन पदाधिकारी, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, एफ एल सीआरपी सहित समूह की महिलाएं शामिल रहे।
इस अवसर पर प्र्रमुख रूप से ब्लाक प्रबंधक अधिकारी हेमंत कुमार तिर्की, पीआरपी निधि साहू, अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, बंशीलाल साहू, कलस्टर अध्यक्ष चंचला प्रधान, आरबीके गीता, एफएल सीआरपी गितांजलि, तिलोपमा, सक्रिय महिला भारती, विजयंती, गीता, हेमकुमारी, गायत्री, रमसिला, थानेश्वरी, राजकुमारी रोशनी सेवती, हेमलता, टिकेश्वरी, राम बाई, पार्वती सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
Published on:
07 Mar 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
