24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिहर छत्तीसगढ़ के लिए बड़े स्तर पर किया जाएगा वृक्षारोपण, सरकार घर-घर पहुंचाएगी निशुल्क पौधे

छत्तीसगढ़ को हरा-भरा और सुंदर बनाने के उदे्श्य से प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

हरिहर छत्तीसगढ़ के लिए बड़े स्तर पर किया जाएगा वृक्षारोपण, सरकार घर-घर पहुंचाएगी निशुल्क पौधे

रायपुर. छत्तीसगढ़ को हरा-भरा और सुंदर बनाने के उदे्श्य से प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें घर पहुंच निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने जा रहा है। गुरुवार को इसके लिए रायपुर से पौधों से लदे वाहनों की रवानगी जिला मुख्यालयों से शुरू हो गई। कबीरधाम जिले में इस वर्ष विभिन्न प्रजाति के लगभग 10 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। घर पहुंच निशुल्क पौधा वितरण आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया।

जिले के नागरिक इस नंबर से ले सकते हैं सुविधा
जिले के किसी भी नागरिक मोबाइल नंबर 9589035132 पर संपर्क कर वन विभाग की नर्सरी में उपलब्ध 38 विभिन्न प्रजातियां में से उपलब्धता के आधार पर अपनी आवश्यकता के अनुरूप पौधों की मांग कर सकते हंै। वे इसी नंबर पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर बता कर घर बैठे प्राप्त कर सकते है। वन विभाग कवर्धा की नर्सरी में इस समय विभिन्न परिक्षेत्र में निशुल्क वितरण के लिए मनरेगा से तैयार किए गए लगभग 6 लाख पौधे उपलब्ध है। वहां अमरूद, कटहल, आम, जामुन, महुआ, बादाम, नींबू, बांस, आंवला, मुनगा, करंज, नीम, हर्रा, पपीता, सीताफल, बेल, गुलमोहर, पेलटाफार्म, सफेद शिरीश, केशिया, कचनार, अमलतास, अनार, अर्जुन, सागौन, बकैन, जंगल जलेबी, रामफल, कुल्लू, कुसुम, मुंडी, पीपल, शीशम, सिस्सू, इमली, बहेड़ा आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं।