22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठ बोलना पड़ता हैं, इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहती- विभा सिंह

- खैरागढ़ को जिला बनाने व प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद

2 min read
Google source verification
झूठ बोलना पड़ता हैं, इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहती- विभा सिंह

झूठ बोलना पड़ता हैं, इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहती- विभा सिंह

रायपुर@ खैरागढ़ उपचुनाव (Khairagarh by-election) से एक दिन पहले दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह (Vibha Singh, wife of late MLA Devvrat Singh) ने सोमवार को राजधानी में पत्रकारवार्ता लेकर मुख्यमंत्री की जमकर तरीफ की। उन्होंने उपचुनाव में महिला प्रत्याशी की घोषणा, खैरागढ़ को जिला बनाने और दिवंगत सिंह की प्रतिमा स्थापना करने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने राजनीति में आने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि राजनीति में झूठ बोलना पड़ता है, लेकिन वे नहीं आना चाहती। उन्होंने कहा, वे राजनीति की बजाए सामान्य रूप से सक्रिय रहकर क्षेत्र की जनता की सेवा करने तत्पर रहूंगी।

यह भी पढ़ें - मां चंडिका को इष्ट देवी के रूप में पूजते थे राजा मोरध्वज
यह भी पढ़ें - किस कारण से पुलिस घुमाते रहे पूर्व अध्यक्ष क़ो शहर में ?
यह भी पढ़ें - विभाग पास नहीं है मिटटी के बर्तन परिक्षण का प्रयोगशाला
यह भी पढ़ें - जवारा विसर्जन : आस्था पर विश्वास की यात्रा

दिवंगत सिंह के नाम पर किसान सम्मान देने की मांग
विभा सिंह ने कहा, राज्य सरकार ने सिद्ध बाबा जलाशय (Siddha Baba Reservoir) जैसे प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी। मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं, कि इस प्रोजेक्ट का नाम स्व. राजा देवव्रत सिंह के नाम से रखा जाए। साल्हेवारा से (नर्मदा रोड) छुईखदान गंडई (Salhewara to (Narmada Road) Chhuikhadan Gandai) को स्व. राजा देवव्रत सिंह के नाम से रखा जाये। इसके साथ स्व.देवव्रत सिंह के नाम से किसान सम्मान (Kisan Samman) की घोषणा की मांग।
महिलाओं के सम्मान करने वाले के पक्षधर
विभा सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जो भी महिला के सम्मान करेंगे उनका मैं पक्षधर हूं, चाहे वहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,(Prime Minister Narendra Modi ) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi)

या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) हो। इन सभी का सम्मान करती हूं।