29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 साल से गैरहाजिर 87 डॉक्टरों को भेजा सेवा समाप्ति का नोटिस

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (CG Health Department) ने 3 साल से गैरहाजिर 87 चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टरों) को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
doctors_death.jpg

730 doctors die in second wave of COVID-19, Bihar Reported highest death: IMA

रायपुर. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 3 साल से गैरहाजिर 87 चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टरों) को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है। मगर, सरकारी नियमों के तहत इन्हें सेवा समाप्ति के पहले व्यक्तिगत सुनवाई का अंतिम अवसर दे संबंधित सूचना जारी की गई। जिसके तहत इन्हें 7 दिन के अंदर उपस्थित होकर अपना लिखित पक्ष रखना होगा। अगर, ये पक्ष नहीं रखते हैं तो सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नोटिस में उल्लेख है कि इसके लिए ये स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना मृतकों के आश्रितों को मिलेगी मासिक पेंशन, ESIC ने शुरू की ये स्कीम

विभाग की संयुक्त संचालक (वित्त) भारती चंद्राकर ने कोई भी शासकीय सेवक 3 वर्ष से अधिक लगातार अनुपस्थित रहता है तो उसे त्याग-पत्र दिया हुआ समझा जाएगा जब तक कि राज्यपाल, प्रकरण की आपवदिक परिस्थितियों को देखते हुए अन्यथा निर्धारित न करें। 'पत्रिका' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश चिकित्सा अधिकारी नियुक्ति के बाद से निजी संस्थाओं में सेवाएं दे रहे हैं। विभाग में इनकी चिकित्सा अधिकारी के पद पर सीधी नियुक्तियां हुई थीं।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने कहा - सभी लगवाएं टीका, अब भी सचेत नहीं हुए तो तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकेगा

गैरहाजिर डॉक्टरों के नाम
डॉ. ए. शदाणी, डॉ. विक्रांत ताम्रकार, डॉ. एके जायसवाल, डॉ. शेषनारायण चंद्राकर, डॉ. मानसी शदाणी, डॉ. संतोष कुमार जायसवाल, डॉ. टी. नरसिम्हा मूर्ति, डॉ. मेरीजेनिश तिग्गा, डॉ. विनय सोनी, डॉ. छबि जांगड़े, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. वंदना देवांगन, डॉ. नागेंद्र सोनवानी, डॉ. योगेश धावर्डे, डॉ. कालिका प्रसाद जांगड़े, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. अमन सराफ, डॉ. गजेंद्र सिंह कौशल, डॉ. अर्चना कश्यप, डॉ. उत्पल कुमार चन्द्राकर, डॉ. उमेश कुमार सोनवानी, डॉ. श्रीकांत चन्द्राकर, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, डॉ. पुष्कर चौधरी, डॉ. मनीषा केसर, डॉ. मधु राठौर, डॉ. मल्लिका कटकवार, डॉ. जया जैन, डॉ. परिणा फारूकी, डॉ. अनुप्रिया झा, डॉ. सोमेंद्र कुमार धारीवाल, डॉ. चैतन्या साहू, डॉ. सोनाली राठी, डॉ. ममता तिवारी, डॉ. कविता श्रीनिवास, डॉ. महाबीर प्रसाद जौहरी, डॉ. श्रुतिका ताम्रकार, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. कु. मधुलिका चंद्राकर, डॉ. रोशन कुमार, डॉ. विवेक साहू, डॉ. विश्वजीत करक्डे, डॉ. जी. गौतम, डॉ. रनिता रानी सिंह, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. मधुबाला मुलकवार, डॉ. सुखलाल निराला, डॉ. गोपीकृष्ण पटेल, डॉ. संगीता भद्र, डॉ. अमन कुमार शर्मा, डॉ. प्रकाश जायसवाल, डॉ. देवेंद्र दुबे, डॉ. विनय कुमार सोनी, डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. ममता साहू, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. वीनिता पाण्डे, डॉ. उमेश साहू, डॉ. शुभम वैष्णव, डॉ. प्रभात विश्वकर्मा, डॉ. विभा सेंदूर, डॉ. दीपक दुबे, डॉ. अंजू भास्कर, डॉ. इवेंद्र वाहने, डॉ. तजमूल हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मनीष पाठक, डॉ. अंकित चंदेल, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. आदित्य नारायण गुईन, डॉ. अभिषेक कोसले, डॉ. राहुल देव टंडन, डॉ. हरिशचंद्र पटेल, डॉ. शुभलक्ष्मी गटलेवार, डॉ. धर्मेंद्र सैयाम, डॉ. रूपेन्द्र कुमार साहू, डॉ. भोज कुमार साहू, डॉ. वाय. सौजन्या, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. अनामिका पटेल, डॉ. प्रांजल प्रधान, डॉ. दीपांकर साहू, डॉ. सौरभ मंदिलवार, डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. स्मिता जकारिया और डॉ. वैभव कौशिक।

Story Loader