
CG Weather Update: आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट तथा उसके बाद 2-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की की संभावना है। बीते 24 घंटे में हुई बारिश के असर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों का पारा 2 से 3 डिग्री गिर गया है।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री डोंगरगढ़ में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण प्रदेशभर में मई में सूर्य की तपिश से कुछ हद तक राहत मिल रही है। मौसम विशेषज्ञा एचपी चंद्रा के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना है।
Updated on:
15 May 2024 09:00 am
Published on:
14 May 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
