scriptWeather Update: 5 दिनों तक भयंकर बारिश से नहीं मिलेगी राहत, खतरनाक सिस्टम है एक्टिव, अंधड़ के साथ होगा वज्रपात | heavy rain for 5 days dangerous system active thunderstorms alert | Patrika News
रायपुर

Weather Update: 5 दिनों तक भयंकर बारिश से नहीं मिलेगी राहत, खतरनाक सिस्टम है एक्टिव, अंधड़ के साथ होगा वज्रपात

5 दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की की संभावना है।

रायपुरMay 15, 2024 / 09:00 am

Kanakdurga jha

heavy rain alert cg heavy rain alert weather update
CG Weather Update: आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट तथा उसके बाद 2-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की की संभावना है। बीते 24 घंटे में हुई बारिश के असर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों का पारा 2 से 3 डिग्री गिर गया है।
यह भी पढ़ें

जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन, लाखों के इनामी नक्सली घने जंगल में हुए गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री डोंगरगढ़ में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण प्रदेशभर में मई में सूर्य की तपिश से कुछ हद तक राहत मिल रही है। मौसम विशेषज्ञा एचपी चंद्रा के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना है।

जिला – अधि. – न्यू.

  • रायपुर – 39.1 – 25.0
  • बिलासपुर – 39.4 – 26.2
  • पेण्ड्रारोड – 38.6 – 24.6
  • अंबिकापुर – 37.2 -21.4
  • जगदलपुर- 32.0 -22.4
  • दुर्ग- 39.6 – 24.0
  • राजनांदगांव – 39.0 – 25.0

Hindi News/ Raipur / Weather Update: 5 दिनों तक भयंकर बारिश से नहीं मिलेगी राहत, खतरनाक सिस्टम है एक्टिव, अंधड़ के साथ होगा वज्रपात

ट्रेंडिंग वीडियो