7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा सेंटर की आड़ में कर रहे थे घिनौनी हरकत, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया बवाल, छिपने लगी लड़कियां

Raipur News : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था।

2 min read
Google source verification
स्पा सेंटर की आड़ में कर रहे थे घिनौनी हरकत, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया बवाल, छिपने लगी लड़कियां

स्पा सेंटर की आड़ में कर रहे थे घिनौनी हरकत, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया बवाल, छिपने लगी लड़कियां

Raipur News : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने टीम बनाकर दो स्पा सेंटरों में छापा मारा। मौके से 13 कॉलगर्ल और 5 मैनेजरों को पकड़ा गया है। मैनेजरों और स्पा संचालकों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़ी गई कॉलगर्ल दिल्ली-मुंबई की हैं। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने होटलों और स्पा सेंटरों में छापा मारा था।

यह भी पढ़े : अवैध प्लॉटिंग और कब्जे बेहिसाब, इसी कारण पूरा नहीं होता मास्टर प्लान

पुलिस के मुताबिक शनिवार को शंकर नगर के ब्लूमून स्पा सेंटर में छापा मारा गया। मौके से देह व्यापार करती 6 युवतियां पकड़ी गई। पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर आकाश साहू, सहायक मैनेजर विवेक साहू के अलावा मकान मालिक अशोक बरात को भी गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर के संचालक फरार है।

यह भी पढ़े : Bijapur Naxal Attack : घात लगाए बैठे नक्सलियों ने किया हमला,जवानों को भारी पड़ता देख उल्टे पांव भागे

इसी तरह पुलिस की दूसरी टीम ने द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में छापा मारा। मौके से 7 कॉलगर्ल को पुलिस ने हिरासत में लिया। स्पा सेंटर के मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (raipur crime news) आरोपियों से दो मोबाइल बरामद हुआ है। स्पा सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। आरोपियों के मोबाइल में दूसरी युवतियों के फोटो मिले हैं। (cg crime news) देह व्यापार के लिए सौदेबाजी मोबाइल से किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 370, 374 और पीटा एक्ट की धारा 4, 5, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार

करीब एक माह पहले पुलिस ने अभियान चलाकर शहर के अलग-अलग होटल और स्पा सेंटरों में दो दिन तक छापा मारा था। इस दौरान बड़ी संख्या में युवतियां देहव्यापार करते मिली थीं। पुलिस ने संचालक और मैनेजरों को गिरफ्तार किया था। (chhattisgarh news) पुलिस ने दो ही स्पा सेंटरों में छापा मारा है, जबकि राजधानी में 50 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं। वहां भी देहव्यापार का अवैध कारोबार फलफूल रहा है।