scriptWeather Alert : Lightning killed two people in jashpur | Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार | Patrika News

Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार

locationजशपुर नगरPublished: Jun 24, 2023 07:28:32 pm

Weather Alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है।

 मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है
मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है
cg weather alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है। जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भितघरा ग्राम में तेज बारिश हो रही थी तभी आकाशीय बिजली मकान में गिरी और परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.