Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार
जशपुर नगरPublished: Jun 24, 2023 07:28:32 pm
Weather Alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है।


मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है
cg weather alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है। जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भितघरा ग्राम में तेज बारिश हो रही थी तभी आकाशीय बिजली मकान में गिरी और परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।