
Holidays
Public Holiday: बाबा गुरु घासीदास की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है। इस बार गुरु घासीदास जयंती 18 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाने वाली है। वहीं इस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहती है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।
वही छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के कोसीर नई बस्ती में 3 दिवसीय समारोह 9 दिसंबर से होगी। 11 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा। जयंती कार्यक्रम के प्रथम दिन गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। नई बस्ती स्थित जैत खंभ में पालो(झंडा) चढ़ाया जाएगा।
3 दिन तक कलाकारों के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। अलग-अलग दिन अलग-अलग कलाकर संगीतमय कार्यक्रम देंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति तैयारी में जुटी हुई है।
देशी एवं विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं शासन के निर्देशानुसार जिले में गुरु घासीदास जंयती 18 दिसम्बर 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को 18 दिसम्बर को कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया गया है। उक्त शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
Updated on:
17 Dec 2024 06:54 pm
Published on:
07 Dec 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
