
होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो यहां मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, जल्द करें आवेदन...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवा जो पर्यटन के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा ’हुनर से रोजगार’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये निशुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
इन विषय पर दिया जायेगा ट्रेनिंग
होटल प्रंबंधन एवं हॉस्पिटैलिटी सर्विस सेक्टर से जुड़े कार्याे जैसे हाउस कीपिंग, खाद्य उत्पादन, खाद्य एवं पेयसेवा तथा होटल प्रबंधन से जुड़े अन्य कार्यो के संबंध में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यहाँ होगा प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में दो-तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2018 ( शाम 5 बजे) तक कार्यालयीन दिवस में आवेदन कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ’हुनर से रोजगार’ तक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है।
यहाँ करें आवेदन
होटल प्रबंधन संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 520 युवक-युवतियों को चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रशिक्षित किया जाएगा। आवेदन पत्र के प्रारूप तथा शर्तो की जानकारीछत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के वेबसाइट www.tourism.cg.gov.inया छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का कार्यालय तेलीबांधा रायपुर स्थित उद्योग भवन के द्वितीय तल पर है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र सीधे कार्यालय में आकर, डाक द्वारा या ई-मेल से जमा कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का ई-मेल पता hsrtraipur@gmail.com है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ऐसे इच्छुक व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने 5वीं, 8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है।
निशुल्क आवास के साथ मिलेंगे शिष्यवृत्ति
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए चयनित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शिष्यवृत्ति दी जाएगी। खाद्य उत्पादन विषय के प्रशिक्षणार्थियों को दो हजार रूपए तथा हाउस कीपिंग के प्रशिक्षणार्थियों को एक हजार 500 रूपए शिष्यवृत्ति के रूप में दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
