19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपको भी तो किसी ने फेसबुक पर नहीं किया है ब्लॉक ? इस तरह करें चेक

फेसबुक में कई बार ये भी देखने में आता है कि लोग किसी आईडी को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में सोचिए कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आप ये कैसे जानेंगे? शायद आपको नहीं पता, तो चलिए जानते हैं कि जब कोई आपको फेसबुक पर ब्लॉक कर दें तो कैसे पता लगाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
fb.jpg

आज के समय में कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जिन पर लोग अपना समय बिताते हैं जिसमें ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे कई प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। पर अगर हम यह कहें की फेसबुक आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है तो शायद यह बात बिलकुल भी गलत नहीं होगी। लोग अपने अकाउंट पर अपनी फोटो वीडियो और कई तरह के अपडेट्स शेयर करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की लोग एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में यदि आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप इस बारे में कैसे जानेंगे ? आपको नहीं पता तो आइये हम आपको बताते हैं जब आपको फेसबुक पर कोई ब्लॉक कर दे तो कैसे पता लगे जा सकता है ?

ये हैं तरीके

पहला तरीका
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल किस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है, तो आपको उसकी प्रोफाइल को सर्च करना है। अगर उसकी प्रोफाइल सर्च करने पर ये मैसेज आता है कि कंटेंट उपलब्ध नहीं है या किसी और तरह का और कोई मैसेज आ रहा है। तो इसका मतलब है कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है।

दूसरा तरीका
अगर आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो फिर वो आपकी फ्रेंड लिस्ट से भी हट जाएगा। ऐसे में अगर वो व्यक्ति फ्रेंड लिस्ट में नहीं दिख रहा है, तो यानी उसने आपको ब्लॉक कर दिया है।

तीसरा तरीका
अगर आप ये पुख्ता करना चाहते हैं कि आप ब्लॉक हुए हैं या नहीं। तो इसके लिए आप अपने किसी दूसरे फेसबुक अकाउंट या किसी और के अकाउंट से उस व्यक्ति के प्रोफाइल को सर्च करें। अगर दूसरी आईडी के जरिए वो प्रोफाइल दिखा रहा है, तो यानी आप ब्लॉक हो चुके हैं।

चौथा तरीका
जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है वो आपकी फेसबुक फीड से भी गायब हो जाएगा। इसके अलावा आप ऐसे व्यक्ति को कोई पोस्ट टैग भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है, तो आप ऐसे व्यक्ति को मैसेंजर पर मैसेज भी नहीं कर पाएंगे।