20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके नाम की फोटो और आईडी से बने Fake फेसबुक अकाउंट को ऐसे करें डिलीट

Facebook पर Spammers और Hackers ने हर वक़्त आपकी प्रोफाइल पर नज़र जमा रखी है जानिए इनसे कैसे बचें।

2 min read
Google source verification
How to delete fake dacebook id

Delete Facebook fake id

दीपक साहू रायपुर. अगर आपके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके किसी और ने फेसबुक आईडी बना रखी है तो इन तरीकों से आप उस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।मगर इससे पहले ये जान लें की आपकी कोई और फेक आईडी तो नहीं। इसके लिए आप गूगल इमेजेस पर अपना प्रोफाइल पिक या किसी और की प्रोफाइल पिक अपलोड कर पता कर सकते है की ये फेक है या रियल। छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपको आसानी होगी फेक लोगों से बचने में।

तो आइये जानते हैं आपको क्या करना हैं -

पहले अपना फेसबुक लॉगिन करलें फिर होम पेज पर जाएँ उसके बाद राइट साइड ऊपर में आपको ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके हेल्प के ऑप्शन में जाना है जोकि लॉगआउट के ठीक नीचे होता है।

फिर आपको विजिट द हेल्प सेंटर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही हेल्प सेंटर खुल जायगा। इसमें आपको बहुत से टैब्स मिलेंगे आपको जिसमे से आपको प्राइवेसी एंड सेफ्टी में जाना है इसमें आपको हैक्ड एंड फेक एकाउंट्स का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना हैं।

इस पर क्लिक करते ही हमे अगले ऑप्शन impersonation एकाउंट्स पर जाना है इसमें दो तरीके दिए है जिसमे पहला ऑप्शन -

आपको फेक अकाउंट के प्रोफाइल पर जाइए उसके कवर पिक के निचे 3 डॉट पर क्लिक करें और रिपोर्ट को सेलेक्ट करे इसके बाद आपको रिपोर्ट दिस प्रोफाइल पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद फेसबुक आपको बहुत सरे ओप्शन्स देगा जिसमे से आपको this is a fake account पर क्लिक करना होगा। फिर कंटिन्यू कर दीजिये।

अब आखिर में जो आपको करना है वो आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा जिस पर लिखा है सबमिट टू फेसबुक फॉर रिव्यु फिर फेसबुक इस पर इन्क्वायरी कर इस अकाउंट को डिलीट कर देगा और आपको इंफॉर्म क्र देगा।

और अगर दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आपको impersonation अकाउंट में जाकर तीसरा ऑप्शन आपको Fill out this form का मिलेगा इस पर जाइये Report an impostor account आपके सामने आएगा इसमें आपके साथ जो समस्या है उसके हिसाब से उस पर क्लिक कीजिये फिर आपको फॉर्म फील करने का ऑप्शन आएगा उसे आप भर कर इन सब परेशानियों से इज़ाद पा सकते हैं।