19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कैसे बिना रजिस्‍टर्ड नंबर के भी आप डाउनलोड कर सकते हैं Aadhar PVC Card

आज के समय में व्यक्ति लगातार अपना मोबाइल नंबर और सिमकार्ड कंपनी बदलता रहता है ऐसे में हम कई बार अपना कोई ऐसा नंबर खो देते हैं जो हमारे किसी दस्तावेज़ का रजिस्टर्ड नंबर होता है। जानिए की ऐसी किसी स्थिति में भी आप किस तरह बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी Aadhar PVC Card प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Aadhar card

आधार कार्ड

रायपुर. UIDAI की ओर से आधार पीवीसी कार्ड की सुविधा नागरिकों को दी जाती है। अगर आप भी आधार पीवीसी कार्ड को लेना चाहते हैं तो बता दें कि बिना रजिस्‍टर्ड नंबर के भी आप आधार पीवीसी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह नागरिकों को कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है जिसमें यह आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करने, अपडेट करने और अन्‍य सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी आधार पीवीसी कार्ड को लेना चाहते हैं तो बता दें कि बिना रजिस्‍टर्ड नंबर के भी आप आधार पीवीसी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आधार पीवीसी कार्ड में डिजिटल रूप से साइन किया गया सिक्योर क्यूआर कोड होता है जिसमें फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल कई सेफ्टी फीचर्स के साथ दी जाती है।

Aadhar PVC Card न सिर्फ ले जाने में ही आसान होता है, बल्कि पीवीसी आधारित आधार कार्ड में डिजिटल सिग्‍नेचर, सुरक्षित क्‍यूआर कोड होता है। इसके साथ ही इसमें कई सुर‍क्षा विशेषताएं, फोटोग्राफ, जनसंख्‍यिकी विवरण जैसी जानकारियां होती हैं। हालाकि इस कार्ड के लिए आपको शुल्‍क देना पड़ता है।आधार कार्ड यूजर्स आधार PVC कार्ड को यूआईडीएआई के पोर्टल से आसानी से 50 रुपए का शुल्‍क पेमेंट करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके बाद आधार पीवीसी कार्ड को आपके पत्ते पर पोस्‍ट ऑफिस के माध्‍यम से पहुंचा दिया जाएगा।

बिना रजिस्‍टर्ड नंबर के भी डाउनलोड करें पीवीसी कार्ड
अगर आपके पास आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप इस आधार के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस कि कैसे आधार PVC कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करें?

अपना आधार कार्ड डाउनलोड या ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लिंक पर जाना होगा।अब ‘माई आधार’ का विकल्‍प चयन करें।अगले चरण में ‘आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर टैप करें और अब आवश्यक बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।अब कैप्‍चा कोड दर्ज करें।अब उस विकल्प पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ और अब एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें।यह नंबर सक्रिय होना चाहिए, इसके बाद इन वैकल्पिक नंबर पर भेजे गए ओटीपी नंबर को दर्ज करें। ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद ‘नियम और शर्तें’ चेकबॉक्स चेक करें और ‘सबमिट’ बटन पर टैप करें। अब आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरणों को क्रॉस-चेक करें और अपने आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के लिए ‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर टैप करें।इसके बाद पोस्‍ट ऑफिस के जरिए आपके स्‍थानीय पते पर आधार पीवीसी कार्ड कुछ दिनों में भेज दिया जाएगा।

बता दें कि आप अपने आधार पीवीसी कार्ड के स्‍टेटस की जांच भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप आधार कार्ड के स्‍टेटस की जांच नहीं कर पाएंगे।