6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुद्वारे में भूपेश बघेल ने ये क्या कर दिया… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, सिख समाज में आक्रोश

CG Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे भूपेश बघेल से एक गलती हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से बवाल मच गया है। इससे सिख समुदाय में आक्रोश है...

less than 1 minute read
Google source verification
bhupesh_baghel_1.jpg

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे भूपेश बघेल से एक गलती हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से बवाल मच गया है। इससे सिख समुदाय में आक्रोश है।

दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोजा और सिर पर टोपी लगाए गुरुद्वारे पहुंच गए। जिसे लेकर अब विरोध हो रहा है। बता दें कि शनिवार को बघेल राजनांदगांव के बाघनदी पहुंचे थे, जहां गुरुद्वारा में भी मत्था टेकने गए। उनके साथ डोंगरगांव विधायक दालेश्वर साहू और कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे। सभी कार्यकर्ताओं ने भी मोजा पहने हुए सिर को बिना ढके गुरुद्वारे में प्रवेश किया।

इस मामले में सिख समुदाय का कहना है गुरुद्वारे में प्रवेश करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है। जो हुआ नियम के विपरीत था। इससे समाज के लोग नाराज है। गुरुद्वारा साहेब के पावन और पवित्र स्थान में प्रवेश करने के कुछ नियम है। जिसे पालन करना पड़ता है। मोजा और टोपी पहनकर गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश वर्जित है। इसी प्रकार सिर पर रुमाल या पटका रखकर या पगड़ी बांधकर ही श्री श्रीगुरुद्वारा साहेब में प्रवेश कर सकते हैं।