23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनों की वजह से परीक्षा से वंचित हो रहे सैकड़ों परीक्षार्थी, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ कार्यकर्ता रेलवे कार्यालय पहुंचे.

2 min read
Google source verification
ट्रेनों की वजह से परीक्षा से वंचित हो रहे सैकड़ों परीक्षार्थी, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

ट्रेनों की वजह से परीक्षा से वंचित हो रहे सैकड़ों परीक्षार्थी, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

रायपुर. ट्रेनों के घंटों लेटलतीफी की वजह से परीक्षा में शामिल होने से सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी वंचित हो रहा हैं। सैकड़ों परीक्षार्थियों के भविष्य को लेकर छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोमवार को रेल मंडल कार्यालय पहुंचे डीआरएम संजीव कुमार से ट्रेन परिचालन को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए ट्रेनें समय पर चलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने डीआरएम संजीव कुमार से कहा कि 5 से 6 घंटे देरी से ट्रेनें पहुंचने के कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा रविवार को आयोजित व्यवहार न्यायाधीश (सिविल जज) की परीक्षा देने से कई अभ्यर्थी वंचित हो गए हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के भविष्य की जिम्मेदार कौन लेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और कई परीक्षाएं होने वाली हैं, इसलिए समय रहते ट्रेन परिचालन सुधारा जाएगा। केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन को ट्रेनों के परिचालन को गंभीरता से लेना होगा। क्योंकि अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी भी की है। प्रबंधन ने उन्हें ट्रेनों के विलंब से चलने के पीछे रेल लाइनों में चल रहे काम का हवाला दिया था। जबकि सच्चाई यह है कि मालगाड़ी को समय पर चलाने के कारण एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाता है और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना बंद नहीं किया जा रहा है।

कोरोना के बाद से ऐसी स्थिति बनी हुई हैसंसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सवाल उठाया कि कोरोना के बाद से ट्रेनों का परिचालन चरमराया हुआ है। इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन जो रोजगार परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले हैं, वह परीक्षा भी सैकड़ों युवा देने से वंचित हो रहे हैं।

टाइमिंग नहीं सुधरने के कारण हर दिन हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पार्षद डॉ. अन्नू साहू, गुलाब चौधरी, सोमेन चटर्जी, अमित शर्मा, लक्की ठाकुर, दिनेश पाण्डेय, कमलाकांत शुक्ला, संजू विश्वकर्मा, सुमित जोशी, सोनू ठाकुर, शिव श्याम शुक्ला, साजिद मेमन आदि डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे।