8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत पति ने पत्नी को ईट मारकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रार्थी के अनुसार आरोपित सुरेश राम काम करने गुजरात गया हुआ था और दीपावली के समय वह वापस घर आया था घर वापस आते ही सुरेश, अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए, हाए दिन झगड़ा किया करता था, जिससे तंग आकर मृतिका, अपने मायके में आकर रहती थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

जयपुर में तीन दिन तक रुके थे बदमाश, रोजाना खाते थे मटन बिरयानी

जशपुरनगर. जिले के कुनकुरी में नशे में धुत एक पति ने पत्नी की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के रेमते सुखबासूपारा का है।

घटना के संबंध में प्रार्थी सोनसाय ने कुनकुरी पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मृतिका सुमित्रा बाई ने लगभग दो साल पहले अपनी पसंद से रेमते निवासी आरोपित सुरेश राम नायक से विवाह किया था। विवाह के पश्चात दो साल बीत जाने के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हो सकी थी, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। प्रार्थी के अनुसार आरोपित सुरेश राम काम करने गुजरात गया हुआ था और दीपावली के समय वह वापस घर आया था घर वापस आते ही सुरेश, अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए, हाए दिन झगड़ा किया करता था, जिससे तंग आकर मृतिका, अपने मायके में आकर रहती थी।


घटना के कुछ दिन पूर्व ही 8 दिसम्बर को सुरेश, समझा बुझा कर मृतिका को वापस अपने पास बुला लिया। लेकिन फिर 11 दिसम्बर को आरोपी सुरेश और मृतिका के बीच चरित्र संदेह को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान घर मे रखे हुए पक्की ईट से पत्नी पर वार कर दिया, जिससे सिर और छाती में आई गम्भीर चोट के कारण, सुमित्रा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मामले में कुनकुरी पुलिस ने आरोपी सुरेश नायक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।