28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में काम करने वाला ये शख्स निकला IAS, फ्रेंडशिप के दिन किसान दोस्त के साथ किया काम

खेत में काम करने वाला ये शख्स निकला IAS, फ्रेंडशिप के दिन किसान दोस्त के साथ किया काम

2 min read
Google source verification
cg news

खेत में काम करने वाला ये शख्स निकला IAS, फ्रेंडशिप के दिन किसान दोस्त के साथ किया काम

रायपुर. फ्रेंडशिप-डे को लेकर हर कोई अपने तरीके से दोस्तों के साथ एंजाय कर रहा है। इस पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के एक IAS अफसर ने अनोखी मिशाल पेश की है।

राजधानी रायपुर से सटे बेमेतरा जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने फ्रेंडशिप-डे के दिन कीचड़ भरे खेत में उतरकर धान का रोपा लगाया और किसान को अपना सच्चा दोस्त बताया। काम करने के बाद कलेक्टर ने किसान को फ्रेंडशिप-डे की बधाई देते हुए अपने बचपन के दिनों को याद किया।

अपने दौर से लौट रहे थे कलेक्टर
कलेक्टर महादेव कावरे उस वक्त अपने आप को रोक नहीं पाए जब एक सड़क से लगे एक किसान को खेत में धान की रोपाई करते देखा। इशारे से कहकर गाड़ी रूकवा दिया। इसके बाद बिना कुछ कहे जूता-मोजा निकालकर उतर गए खेत में। फिर किसान के साथ में धान की रोपाई करने लगे। यह वाक्या उस समय हुआ जब वे जिले के सुदूरवर्ती ग्राम बटार के दौरे से लौटते समय ग्राम हेमाबंध से गुजर रहे थे।

अचानक कलेक्टर की ऐसी हरकत देखकर हैरान रह गया किसान
सड़क किनारे राजकुमार घृतलहरे अपने खेत में रोपा लगा रहे थे। इस बीच गाडिय़ों का काफिला उसके खेत के सामने रूक गया। इसके बाद अफसर गाड़ी से बाहर निकलकर जूता-मोजा निकाला और खेत में धान का रोपा करने उतर गया। अचानक कलक्टर को अपने बीच ऐसी हरकत करते देख किसान राजकुमार घृतलहरे हैरान रह गया। एक तो उनके खेत में कोई दूसरा व्यक्ति स्वस्फूर्त रोपा लगाए, वह भी जिले का कलेक्टर तो रोपा लगाने वाली की स्थिति समझी जा सकती है।

कलेक्टर ने कहा- बचपन में खेत में लगाते थे धान का रोपा
कलेक्टर कावरे ने खेत की मालकिन घसनीन बाई पति संतराम से कहा कि वे बचपन में खेती-किसानी का काम भी शौक से करते थे, आज रोपा लगाते समय देखा तो उन्हें अपना बचपना याद आ गया। बेमेतरा जिले के वर्तमान कलेक्टर छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के एक गांव के निवासी है। जहां उनका बचपना बीता है और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। वहीं, किसान को वे अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।

लगातार कर रहे हैं दौरा
जिले के पांचवे कलक्टर के तौर पर 12 अप्रैल को पदभार ग्रहण करने के बाद से महादेव कावरे लगातार जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं, बल्कि शासकीय व्यवस्था का जायजा लेते है। हाल ही में नवागढ़ ब्लॉक के दौरे के दौरान कलक्टर कावरे ने स्कूलों का निरीक्षण कर न केवल व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि बच्चों से चर्चा कर उन्हें एक शिक्षक के रूप में सीख भी दी।

लापरवाही कर्मचारियों में भय व्याप्त

कलेक्टर के दौरे से न केवल जिले के दूरदराज इलाकों में शासकीय तंत्र की कमजोरी दूर हो रही है, वहीं इन इलाकों में कार्यरत उन कर्मचारियों में भय भी व्याप्त हुआ है, जो बिना बताए कार्यस्थल से गायब रहते हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से पीडि़त लोगों को भी राहत मिल रही है।