लखनऊ. आज friendship day है। इस दिन लोग अपने भूले बिसरे दोस्तों को याद करते हैं। बाजार में भी दोस्तों को खुश करने के लिये तरह-तरह के फ्रैडशिप बैंड बिक रहे हैं। पत्रिका टीम ने इस मामले को लेकर न्यूज रूम से ही लाइव किया। फेसबुक लाइव में जहां लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया देखने को मिली, वहीं दोस्तों के बारे में पत्रतकार साथियों का क्या सोचना है, भी सामने आया।
न्यूज रूम के साथियों ने जहां दोस्तों और दोस्ती के प्रति अपने भाव व्यक्त किये, वहीं कई लोगों दोस्ती पर फिल्मी गाने सुनाये तो कुछ ने शायरी से अपने भाव व्यक्त किये।