
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार तबादले (IAS Transfer) का दौर जारी है। राज्य शासन ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस कुलभूषण टोप्पो को आयुक्त रायपुर संभाग के साथ दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह रायपुर संभाग आयुक्त आईएएस गोविंद राम चुरेन्द्र को बस्तर संभाग का आयुक्त बनाया गया है।
बता दें कुलभूषण टोप्पो (IAS Transfer) रायपुर के नये कमिश्नर होंगे। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। कुलभूषण टोप्पो को रायपुर कमिश्नर के साथ-साथ दुर्ग संभाग का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर को ही दुर्ग कमिश्नर टीसी महावर रिटायर हुए थे।
रिटायरमेंट के मद्देनजर ये अटकलें पहले से ही लगने लगी थी कि IAS अफसरों की एक छोटी लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं रायपुर के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र को बस्तर का नया कमिश्नर बनाया गया है। गोविंद राम चुरेंद्र 2003 बैच के IAS अफसर हैं। चुरेंद्र अभी तक रायपुर के साथ-साथ बस्तर आयुक्त का एडिश्नल चार्ज संभाल रहे थे।
Published on:
02 Jan 2021 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
