1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं यह तरीके, डॉक्टर ने बताए कुछ खास उपाय

अपच, गैस, सीने में जलन, कब्ज जैसी बीमारी कुछ ही पल में करें दूर, पेट दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह तरीके

less than 1 minute read
Google source verification
01_3.jpg

अगर आप पेट दर्द की समस्या को लेकर परेशान रहते है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप अस्पताल जाने घबरा रहे है और डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे अपने पाट दर्द का घरेलू उपचार कर सकते हैं। पेट दर्द की परेशानी लोगों के लिए आम समस्या बन चुकी है। पेट दर्द हल्की सी ऐंठन, गैस, मतली, दस्त, सूजन और उल्टी के कारण होता है। इसके साथ ही लोग अपच, गैस, सीने में जलन, कब्ज आदि से भी परेशान रहते हैं। हालांकि पेट दर्द अधिक गंभीर बीमारियों के कारण भी हो सकता है। जैसे अल्सर, हर्निया, गुर्दे में पथरी, मूत्र संक्रमण और अपेंडिसाइटिस।

पेट दर्द की समस्या से बचने के आसान उपाय

अगर आप अपना घर बैठे पेट दर्द ठीक करना चाहते हैं तो आप पहले एक अदरक को सबसे पहले बीच में से काटकर उसे छील लें। फिर उसे पतले आकार में काटें। इसके बाद एक कप पानी के साथ काटे गए अदरक को उबालें। अदरक को कम से कम तीन मिनट तक उबलने दें। इसके तीन मिनट बाद मिश्रण को छान कर थोड़ी सी शहद मिला लें और धीरे-धीरे इस मिश्रण को गृहण करें। पेट दर्द को कम करने और पाचन क्रिया को सुधारने के लिए यह सबसे अच्छा घरेलू तरीका है।

पेट दर्द कम करने में दो से तीन कप पुदीने की चाय भी बहुत फायदेमन्द है। इसलिए चाय बनाते समय एक कप गरम पानी में सूखे पुदीने की पत्तियां भी डालें और 10 मिनट के लिए उबालें। इसके बाद पुदीने की चाय को आराम से धीरे-धीरे पिएं। आप रोज़ पुदीने के पत्तों को भी चबाकर पेट दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।