
फसल जैविक खाद से तैयार हुई है या केमिकल से, चुटकियों में चल जाएगा पता
रायपुर. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नई दिल्ली ने वर्ष 2018-19 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग सूची जारी की है। जिसमें देश के 72 कृषि विश्वविद्यालयों में इंदिरा गांधी कृषि विवि (Indira Gandhi Krishi VIshwavidyalaya) रायपुर को 10वां स्थान मिला है। आपको बता दें कि विवि ने यह रैंकिंग कृषि शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और योगदान के आधार पर दिया गया।
आईजीकेवी को वर्ष 2016-17 में 17वां स्थान, 2017-18 में 12वां स्थान मिला था। विवि के कुलपति एसके पाटील ने इस उपब्धि पर हर्ष जताते हुए आने वाले समय में देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान पर लाने के लिए आगे बढऩे की बात कही।
बता दें में वर्तमान में देश भर में 72 कृषि विश्वविद्यालय हैं। 20 जनवरी 1987 को स्थापित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने बहुत ही कम समय में ही देश के अनेकों पुराने एवं स्थापित कृषि विश्वविद्यालयों की तुलना में सूची में अच्छा रैंक प्राप्त किया है।
पिछले कुछ वर्षों में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को यह रैंक प्राप्त हुआ है। वर्ष 2003 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Krishi VIshwavidyalaya) रायपुर के अंतर्गत केवल चार कृषि महाविद्यालय संचालित थे जिनमें कुल 300 सीट थी। आज इसके अंतर्गत 40 शासकीय एवं निजी महाविद्यालय संचालित हैं जिनमें 2200 से अधिक सीटें उपलब्ध है।
IGKV से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
18 Jul 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
