रायपुर. महादेव घाट में विसर्जन कुंड तैयार हो चुका है। पिछले तीन दिनों से इसमें खारुन नदी से पानी भरा जा रहा था। अब यह कुंड लबालब भर गया है। शनिवार को यहां पर बड़ी संख्या में लोग गणपति बाप्पा की प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे। इस तरह राजधानी में बाप्पा की छोटी मूर्तियों के विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि घरों में डेढ़ दिन, तीन दिन और दस दिन गणपति बाप्पा की मूर्ती रखने की मान्यता है। इसी क्रम में शनिवार को दोपहर बाद लोग यहां पहुंच रहे थे। विसर्जन कुंड के आसपास प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है। पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं और रोशनी के लिए लाइट का कामअभी शुरू हुआ है। इसके अलावा नगर निगम का अमला सफाई व्यवस्था में जुटा है।