दिनेश यदु@रायपुर. चैत्र नवरात्रि के नवमे दिन गुरुवार को जोत जवारा का विसर्जन किया गया। नौ दिनों तक मातारानी के आस्था व विश्वास के प्रतीक जोत जवारा की विसर्जन शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ स्थानीय शीतला तालाब के लिए निकली। पारंपरिक सेवा जसगीत व डीजे धुमाल की धुन पर माता भक्त झूमते नाचते आगे बढ़ रहे थे।रामसागरपारा,जोरापारा, सहित कई स्थानों से जवारा विसर्जन के लिए भक्तों ने शोभायात्रा निकाली थी। यह यात्रा बढ़ईपारा, ततात्यापारा सदर बाजार में माता भक्तों की भारी भीड़ कंकाली तालाब तक बनी हुई थी। इस दौरान जगह-जगह भक्त नतमस्तक होकर इस पवित्र यात्रा का स्वागत- वंदन करते दिखे।