
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुबह 6 बजे से 16 ठिकानों में मारे छापे
रायपुर . आयकर विभाग ने रायपुर और बिलासपुर 16 ठिकानों पर छापा मारा सुबह करीब 6बजे रायपुर के वंदना ग्लोबल इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात, बिलासपुर के झांझरिया में रेलवे ठेकेदार के घर दफ्तर और फैक्ट्री में दबिश दी गई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कि 150 सदस्य आयकर विभाग अन्वेषण की टीम द्वारा छापा मारा गया है वहीं सुरक्षा के लिए 80 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।
इस समय कारोबारियों के घर दफ्तर और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच चल रही है कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल को जांच के दायरे में लिया गया है सुबह छापेमारी के बाद फैक्ट्री स्थित दफ्तर को खुलवाया गया है। वहां के प्रभारी को सूचना भेजकर तुरंत दफ्तर पहुंचने कहा गया है बताया जाता है की छापेमारी की तैयारी 2 दिन पहले ही कर ली गई थी लेकिन बारिश के कारण सोमवार को छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई।
छापेमारी करने वाली टीम को पहले ही रवाना कर दिया गया था लेकिन सभी को मंगलवार सुबह छापेमारी करने के निर्देश दिए गए बताया जाता है। कि स्पंज आयरन और रेलवे के लिए काम करने वाले ठेकेदार द्वारा पिछले काफी समय से टैक्स चोरी की जा रही थी अधिकांश काम कच्चे ने किया जा रहा था वही और रिटर्न भी लगातार कम जमा किया जा रहा था इसकी जानकारी मिलने के बाद दबिश दी गई है।
Published on:
18 Jul 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
